जबी मेरी हो संगे दर तुम्हारा या रसूलल्लाह

जबी मेरी हो संगे दर तुम्हारा या रसूलल्लाह
याहि हे एक जीने का सहारा या रसूलल्लाह

तुम ही हो बे सहारो का सहारा या रसूलल्लाह
तुम्ही को हर दुखी दिल ने पुकारा य रसूलल्लाह

बरोज़े हश्र मेरे इस यकी, न की लाज रख लेना
तुम्हार हू तूम्हारा हु तुम्हरा या रसूलल्लाह

गुलामाने नबी यू हशर मे पेहचाने जयेंगे
के होगा हश्र मे भी उनका नारा या रसूलल्लाह

ज़माना रूठ जाये छुत जाये कुछ नही हे गम
ना छुटे हाथ से दामन तुमारा यार रसूलल्लाह

तेरा दर हो मेरा सर हो, सुकूने दिल मुय्यसर हो
फिरे कब तक ये अंजु मारा मारा या रसूलल्लाह

दीखादो अपना चेहरा प्यारा प्यारा या रसूलल्लाह
खुदारा जीते जी कर लू नज़रा या रसूलल्लाह

अली फरमाते हैं जब हम नबी के साथ चलते हैं
पहाडो, पथ्थरो ने भी पुकारा यार रसूलल्लाह

Leave a Comment