मेरी बात बन गई है तेरी बात करते करते

मेरी बात बन गई है तेरी बात करते करते
तेरे शहर में मैं आऊ तेरी नात पढ़ते पढ़ते

तेरे इश्क की बदौलत मुझे जिंदगी मिली है
मेरे पास भी है आई मेरी मौत डरते डरते

मेरी बात बन गई है तेरी बात करते करते 2

किसी चीज की तलब है ना ही आरजू भी कोई
तूने इतना भर दिया है कशकोल भरते भरते

मेरी बात बन गई है तेरी बात करते करते 2

मेरे सुने सुने घर को कभी रौनके आता कर
मैं दीवाना हो गया हूं तेरी राह तकते तकते

मेरी बात बन गई है तेरी बात करते करते

मैना जाऊंगा ये दरसे कभी छोड़कर ये गलियां
कि मैं पहुंचा हूं यहां पर मेरे यार मरते मरते

मेरी बात बन गई है तेरी बात करते करते
तेरे शहर में मैं आऊं तेरी नात पढ़ते पढ़ते
मेरी बात बन गई है तेरी बात करते करते

Leave a Comment