Kahti he fulo ki Rida allahu allah hindi

केहती है ये फूलों की रिदा अल्लाहु अल्लाह

अश्जार के पत्तो ने कहा अल्लाहु अल्लाह

 

बादल ने आसमा पे लिखा अल्लाहु अल्लाह

परबत की कतरो की रिदा अल्लाहु अल्लाह

 

हो सूरह ए यासीन के हो सूरह ए रहमान

कुरान के लफ़्ज़ों की सदा अल्लाहु अल्लाह

 

करता है सना तेरी बरसता हुआ पानी

दरिया भी है मसरूफ ए सना अल्लाहु अल्लाह

 

खुशबु किरण धनक और कह कशा

ज़ाकिर है तेरे अरजो समां अल्लाहु अल्लाह

 

शबनम गिरी जो फूलों पे पढ़ती हुई सना

बुल बुल ने देख कर ये कहा अल्लाहु अल्लाह

Leave a Comment